telegram

Search results

Thursday, July 9, 2020

शोध का अर्थ

शोध का अर्थ

शोध का अर्थ ज्ञान की खोज से होता है। जब हम वर्तमान में उपस्थित विभिन्न अवधारणा में नवीनतम ज्ञान की खोज करते हैं तो उसे शोध कहा जाता है। अतः विभिन्न विधियों द्वारा ज्ञान की खोज करना ही शोध कहलाता है। किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम  जब विभिन्न प्रकार के विषयों से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए जिस प्रक्रिया को अपनाते हैं उसे सांख्यिकी प्रक्रिया या सांख्यिकी शोध कहते हैं। 

विदित है कि यह शोध अथवा ज्ञान की खोज हमेशा से ही सांख्यिकी विधियों द्वारा ही की जाती रही है। श्री काफ्का के अनुसार किसी क्षेत्र में गतसंख्यात्मक विश्लेषण द्वारा समस्या का तर्क पूर्ण निर्वाचन करने के उद्देश्य से आवश्यक समंको के वैज्ञानिक ढंग से संपन्न की गई संकलन प्रक्रिया को सांख्यिकी शोध कहते हैं।
किसी समस्या से संबंधित अंकों का सही ढंग से संकलन व संपादन हमें बहुत महत्व होता है क्योंकि इसकी शुद्धता प्राप्त यता तथा उपयोगिता पर भी शोध की सफलता निर्भर होती है ऐसी दशा में यह आवश्यक होता है कि शोध प्रारंभ करने के पूर्व कुछ विशिष्ट बातों का ध्यान रखा जाए। पश्चात ही हम समस्या का विश्लेषण निलेश विश्लेषण अथवा समस्या से संबंधित मौलिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं जिस प्रकार किसी भी कार्य को आरंभ करने से पूर्व से फूल योजना बनाने की सुविधा सुविधा और स्पष्टता आती है उसी प्रकार किसी भी सामाजिक समस्या से संबंधित मौलिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक निश्चित ही योजना बना लेना संकलन का कार्य प्रारंभ करने के पूर्व ऐसे प्रश्न होते हैं जिनका समुचित उत्तर पता होना चाहिए इन्हीं तथ्यों की जानकारी प्राप्त करना एवं किसी सुनियोजित ढंग से शोध कार्य के प्रारंभ करने के आयोजन को ही शोध कहते हैं। वर्तमान वर्तमान में शोध की अनेक विधियां उपलब्ध है शोधार्थी प्राया अपनी सुविधा और विषय अनुकूल ही शोध प्रक्रिया प्रक्रिया बिंदु का चयन करते है। उदाहरणतः यदि कोई शोधार्थी इतिहास से संबंधित किसी घटना या सत पर शोध करने का इच्छुक है तो वह अपनी शोध प्रक्रिया में ऐतिहासिक शोध प्रक्रिया एवं विश्लेषणात्मक शोध प्रक्रिया का प्रयोग करता है ताकि वह विषय से संबंधित पूर्व तथ्यों की पूर्ण व्याख्या सके।

3 comments: